दुमका। अवैध बालु उठाव में हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना को लेकर शुक्रवार को पूर्व मंत्री डा लोईस मराण्डी ने एसपी अंबर लकड़ा से मुलाकात की और इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा किये गये कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में डा लोईस ने कहा कि उनके घर के बगल में गुरूवार की रात गोलीबारी की घटना हुई है। दुमका में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। अपराध पर अंकुश लगाने और विधि व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर भाजपा ने 30 जुलाई से 03 अगस्त तक फूलो झानो चौक पर सत्याग्रह आंदोलन किया था। बावजूइ इसके लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है। यदि इस प्रकार की घटनाएं बंद नहीं होती तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी बल्कि जनहित में उग्र आंदोलन करने को विवश होगी।
top of page
bottom of page
Comentários