बिहार के खगड़िया का रहने वाला था मृतक
दुमका । सरैयाहाट थानाक्षेत्र के तेतरिया गाँव में चचेरे भाई के द्वारा सोये अवस्था में कुदाल से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बिहार के खगरिया जिला अंतर्गत परबत्ता थानाक्षेत्र के कटहरा गाँव निवासी राजीव सिंह(32) के रूप में हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक सप्ताह पूर्व अपने रिश्तेदार के घर तेतरिया गाँव आया था और हत्या के एक दिन पूर्व ही उसका चचेरा भाई मुकेश सिंह (30), ग्राम कटहरा, जिला खगरिया भी उससे मिलने तेतरिया गाँव आया था और उसने चचेरे भाई को अपने साथ घर चलने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी भी हुई थी। रात में दोनों खाना खाने के बाद एक ही कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह मृतक की लाश कमरें में मिली जबकि मौके से उसका चचेरा भाई फरार था।
मृतक की रिश्तेदार सावित्री देवी ने पुलिस को दिए अपने फर्द बयान में बताया की उसकी बहन की गोतनी का बेटा कुछ दिन पूर्व ही आया था और चचेरे भाई ने घर चलने के मामूली विवाद में कुदाली से उसकी हत्या कर दी। वादी सावित्री देवी की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले उसका पोस्टमार्टम करवाकर कर परिजनों को सौंप दिया। घटना स्थल से पुलिस ने खून लगा कुदाली को भी साक्ष्य के तौर पर बरामद किया है। थाना प्रभारी अनुज यादव ने बताया कि मृतक बिहार के खगड़िया जिला के रहने वाला था। चचेरे भाई द्वारा उसकी हत्या की बात सामने आ रही हैं। सभी बिन्दुओ पर जाँच की जा रही है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामलें का खुलासा कर दिया जायेगा।
Comments