top of page
Writer's pictureSanthal Pargana Khabar

झारखंड आंदोलनकारी राजेंद्र यादव का इलाज के दौरान मौत,उन पर हुआ था जानलेवा हमला




झारखंड आंदोलनकारी झामुमो के पुराने कार्यकर्ता राजेंद्र यादव का इलाज के दौरान दुर्गापुर में मौत, उनके ऊपर 5 जून को जानलेवा हमला हुआ था तब से वे इलाजरत थे. राजेंद्र यादव की पत्नी बेबी देवी इस बार पंचायत चुनाव में अपने क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए है. राजेंद्र का भाई रमेश यादव का कहना है कि 5 जून को मोहलबना में बिनोद मराण्डी ओर उसका बेटा कोका मराण्डी ने मेरे भाई के साथ मारपीट किया ओर ईट से उसके सीने पर बार कर दिया था. उसका कहना है कि विनोद मरांडी की पत्नी पूर्व मुखिया थी. इस बार अपनी पत्नी के आहार के लिए विनोद राजेंद्र यादव को दोषी मान रहा था.

354 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page