दुमका । काठीकुंड प्रखंड के चांदनी चौक के पास कस्तूरबा बालिक उच्च विद्यालय काठीकुंड के चाहरदिवारी के बगल में बेहोश अवस्था में लोगांे को एक आदमी मिला जिसके बाद लोगांे ने काठीकुंड के पुलिस को सूचना दी। काठीकुंड पुलिस ने उसे ले जाकर काठीकुंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। विदित हो कि उस आदमी की पहचान आबिद मियाँ (55 वर्ष) फतेहपुर थाना क्षेत्र के बेनगाड़ी टोला के निवासी के रूप में हुई है। उस शख्स ने होश आने पर बताया कि रात लगभग 12 बजे उसके घर दो आदमी आया दोनों नकाबपोश थे। उनलोगांे ने उसे बाहर बुला कर ले गया और उसके चेहरे में नकाब पहना दिया और उसको रास्ते मे काफी मारा पीटा गया था जिस कारण वह बेहोश हो गया। उसको पता नहीं चला कि उसके साथ किस तरह से घटना हुई है जब उसको दिन में होश आया तो वह अपने आपको झाड़ियो में पाया वह किसी तरह रोड के किनारे आया। उसने बताया कि उसका बड़ा लड़का हसीबुल अंसारी ने पांच साल पहले लव मैरेज किया था जिसके कारण उसने अपने लड़के और बहू को अपने बाहर निकाल दिया। जिसको लेकर उसके लड़के के ससुराल वाले के साथ बराबर झगड़ा होता रहता था। एसआई वसीम अकरम ने बताया एक आदमी उनलोगों को बेहोशी की अवस्था मे मिला। उस व्यक्ति को बरामद कर अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया। उसको किसी के द्वारा अपहरण करने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया था इस मामले की जानकारी फतेहपुर थाना को दी गई है।
top of page
bottom of page
Kommentare