दुमका में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जामा थाना के चुटो नाथ गांव के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दुधानी केवट पाडा निवासी राजेश कुमार और उसके पुत्र आदित्य राज के रूप में हुई. पिता राजेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि पुत्र की मौत फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचने के बाद हुई. घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया, बाइक के साथ राजेश ट्रक में फंस गया. लगभग 1 किलोमीटर तक ट्रक के साथ बाइक घिसटने के कारण राजेश का शव कई टुकड़ो में बंट गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से चालक सहित ट्रक को पकड़ कर जामा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पिता पुत्र चुटनाथ से कृष्ण मुरारी सिन्हा के पूजा में शरीक हो कर वापस लौट रहे थे कृष्ण मुरारी सिन्हा भी राजेश के पड़ोस में ही रहते थे.चुटोनाथ के फाटक के पास जैसे ही राजेश मुख्य सड़क पर आए ट्रक की चपेट में आगये ट्रक चालक बाइक समेत उन्हें लगभग एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया. हम आपको बता दे मनोकामना पूर्ण होने के बाद लोग चुटोनाथ में बली देते है मान्यता है कि चुटोनाथ से प्रसाद घर नहीं लाया जाता है लोग वहीं बैठकर भोजन करते है . पिता पुत्र का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
top of page
bottom of page
תגובות